12वीं पास एवं अन्य उम्मीदवारों के लिए अवसर; केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद में रिक्त पदों की भर्ती

केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, डॉक्टर, नर्स, काउंसलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), म्यूजिक टीचर, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों पर पात्र उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना चाहिए। साक्षात्कार की तिथि 19 और 21 मार्च 2022 (डाक द्वारा) है।

पद का नाम – पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, डॉक्टर, नर्स, काउंसलर, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), म्यूजिक टीचर, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर

शैक्षिक योग्यता – शैक्षिक योग्यता पद की आवश्यकताओं के अनुसार है। (मूल विज्ञापन देखें।)

नौकरी स्थान – औरंगाबाद

मुलाखत का पता – केन्द्रीय विद्यालय औरंगाबाद

चयन प्रक्रिया – मुलाखत

मुलाखत की तिथि – 19 और 21 मार्च 2022 (डाक द्वारा)

आधिकारिक वेबसाइटaurangabadcantt.kvs.ac.in

● उपरोक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता के लिए कृपया केन्द्रीय विद्यालय संगठन www.kysangathan.nic.in पर जाएं।
● इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8 से 10 बजे तक होगा।
● सभी मूल दस्तावेजों के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और लेटेस्ट फोटो लेकर आएं और सुबह 8 बजे तक दिए गए पते पर मौजूद रहें।

● मुलखात में भाग लेने के लिए कोई परिवहन और महंगाई भत्ता देय नहीं है।

Similar Posts